युद्ध करना लेकिन पाकिस्तान मत होना


मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया, आप गये है क्या?
ये मैं इसलिए पुछ रहा हूं क्योंकि मैं जानना चाहता हूं की क्या कुछ अपने और कुछ पड़ोस के लोगों को मरते देख कर authority से सवाल न करना पाकिस्तान होना है?
"खून के बदले ढेर सारा खून, इतना सारा खून की खून पर दुखी होने का भी मोहलत ना मिले", की ख्वाहिश होना पाकिस्तान होना है?
क्या सैनिको को बलि का बकरा समझना पाकिस्तान होना है?
या सरकार द्वारा जनता कोे युद्ध addicted बना देना पाकिस्तान होना है?
...... अगर आपको ऐसा लगता है तो यकीन मानिए हम भी पाकिस्तान होने की ओर तेजी से अग्रसर है!
जब चुनाव और दंगे एक दूसरे के पूरक बन जाए तो यकीन मानिए हम भी पाकिस्तान होने की ओर तेजी से अग्रसर है!
जब सहारनपुर, गुजरात, अयोध्या, जम्मू-कश्मीर, इत्यादि ही राजनीतिक हथियार बने तो यकीन मानिए हम भी पाकिस्तान होने की ओर तेजी से अग्रसर है!
................ जब हम किसी को विरोध के बदले उसे पाकिस्तान भेजने की बात करें तो यकीन मानिए हम भी पाकिस्तान हो चुके हैं!
जब गौ माता को हथियार बनाकर किसी की सगी मां की हत्या कर दी जाए तो यकीन मानिए हम भी पाकिस्तान हो चुके हैं!
जब हम में अपने अलावा दुसरे कौम को स्वीकार करने की क्षमता नष्ट हो जाए तो यकीन मानिए हम भी पाकिस्तान हो चुके हैं!
........ कुछ लोग अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए हमें उलझाए हुए हैं, ताकि हर रोज आ रही हमारे सैनिकों की लाशों को रोकने की मांग के बजाय हम दूसरे की लाशे बिछाने की मागों में उलझे रहे!
........ युद्ध केवल जख्म देता है, और जख्म कभी मरहम नहीं हो सकता!!!! युद्ध का रास्ता कभी शांति की मंजिल तक नहीं पहुंचता!!!!!
समझना होगा, लड़ना होगा!

Comments