जिंदाबाद कप्पन
जिंदाबाद कप्पन
1070 दिन जेल में काटने के बाद आज केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है....
05 अक्टूबर 2020 को कप्पन उसी घटना की रिपोर्टरिंग करने हाथरस जा रहे थे, जिसमें पीड़िता की लाश को जबरदस्ती जलानें का आरोप है UP पुलिस पर. रास्ते में UP पुलिस ने कप्पन को उठाकर जेल में डाल दिया. और UAPA की धारा लगा दी.
पर सबसे ख़तरनाक बात यह है कि हम पत्रकारों के साथ ऐसे बर्ताव के प्रति अत्यन्त सहज हो चुके हैं.
posted on- 09 Sept 2022

Comments
Post a Comment
66adarsh@gmail.com