वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है, "रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, बल्की डॉलर मजबूत हो रहा है"

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है, "रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, बल्की डॉलर मजबूत हो रहा है"
वित्तमंत्री के निर्लज्ज रवैये पर राणा सर की वो बात याद आ गई!
कुछ बरस पहले किसी सिलसिले में प्रोफेसर संदीप राणा सर के साथ हिसार से कुरुक्षेत्र जा रहा था.
समाज, समस्या और समाधान की एक गंभीर विमर्श के वास्ते कार की संतुलित गति को सड़क लगातार चुनौती दे रही थी. उकता कर मैं बोल पड़ा- सर लानत है ऐसी सरकार पर जिसकी सड़कें इतनी टूटी हुईं हैं.
और सर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया - बेटा सड़क नहीं टूटी है, बल्कि सरकार की नीयत टूटी है.

Comments