Anna Hazare begins hunger strike again for Lokpal
अन्ना का अनशन सातवें दिन भी जोरों पर है। एक तरफ सरकार ने अपने आंख और कान बंद किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अन्ना अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर डटे हुए हैं। अन्ना की तबीयत दिन प्रतिदिन नाजुक होती जा रही है। उनके समर्थकों का कहना है की यदि सरकार ने हमारी आवाज अब भी नहीं सुनी तो वो संसद का घेराव करेंगे। सरकार के कुछ नुमाइंदे अन्ना से मिलने तो जरूर आए लेकिन उनके बात चीत से कुछ खास सहमति नहीं बनी।

Comments
Post a Comment
66adarsh@gmail.com