Is the VC of JNU trying to save Atul Johari?



JNU के प्रोफेसर अतुल जौहरी गिरफ्तार तो हुए पर तुरंत ही बेल पर रिहा हो गए। विभाग के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी प्रोफेसर जौहरी पर 8 FIR दर्ज थे। JNU के सैकड़ों छात्र पिछले कई दिनों से इनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले में हमने JNUSU की प्रेसिडेंट गीता से बात की। गीता का कहना है की जौहरी छात्राओं के साथ अश्लील बातें करते थे और अश्लील टिप्पणियां भी करते थे। गीता ने यह भी कहा की जौहरी JNU के कुलपति के खास है इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन इनके खिलाफ कभी कोई कारवाई नहीं करती।

Comments