तीन कृषि कानून तो वापस हुए हैं पर सरकार का इरादा नहीं.

 तीन कृषि कानून तो वापस हुए हैं पर सरकार का इरादा नहीं.

इस बात के दर्शन को समझने के लिए Ajay Gudavarthy (Asst. Professor, JNU, New Delhi) की किताब "India After Modi: Populism and the Right" को पढ़ा जा सकता है.
इस सरकार ने Universities, Opposition Political Parties, Social Movements इत्यादि की स्वायत्तता (Autonomy) को योजनाबद्ध तरीके से तोड़ा है. इसी मानसिकता का परिणाम है कि कृषि कानून वापस लेने पर भी सरकार ने अपने रुख में कोई परिवर्तन नहीं किया.
"तोड़ने" की इस प्रक्रिया को Ajay Gudavarthy ने अपनी किताब में तथ्यात्मक ढंग से संकलित किया है.
एक नागरिक के रूप में 'दमन' की इस नीति को समझना हमारे लिए अहम है.
जिंदगी की तमाम व्यस्तताओं से यदि फुरसत मिले तो इस किताब को पढ़िए. कुछ दिलचस्प तथ्य मिलेंगे आपको.
कोई पुस्तक प्रेमी ज्यादा आसानी से इस किताब को हासिल करना चाहते हैं तो inbox में मिल सकतें हैं. Posted on- 02 December 2021

Comments