Oxford University Press से एक किताब छपी है.

Oxford University Press से एक किताब छपी है.
The Algebra of Warfare-Welfare
(A Long View of India’s 2014 Election).
Leiden University (the Netherlands) के Parlay kanungo और ACU, Melbourne (Australia) के Irfan Ahmed की यह किताब भारतीय राजनीति में डिजिटलाइजेशन की कहानी बखूबी बयां करती है. Policy paralysis से पीड़ित व्यवस्था में परंपरागत मीडिया के गोदी होने के साथ जब सोशल मीडिया ने भारतीय राजनीति पर कब्जा किया तब से एक नागरिक का अस्तित्व क्या रह गया है? यह बात समझने के लिए आप इस किताब को पढ़ सकते हैं.
कोई पुस्तक प्रेमी ज्यादा आसानी से इस किताब को हासिल करना चाहते हैं तो inbox में मिल सकतें हैं.

Comments